
छत्तीसगढ़ में 10 हजार से ज्यादा कोरोना केस।
छत्तीसगढ़ COVID-19 अद्यतन: पिछले 24 घंटे में 10310 नए रोगी मिले हैं। एक दिन में 53 लोगों की मौत हो गई है।
रायपुर में 24 घंटे में रिकॉर्ड 3302 मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 1664 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। इसी कड़ी में राजनांदगांव में 873 नए रोगी, बिलासपुर में 600, बलौदाबाजार में 427, महासमुंद में 407, बालोद में 316, बेमेतरा में 308, कोरबा में 269, कवर्धा में 250, सरगुजा में 240, धमतरी में 219, जांजगीर में 171 और जशपुर हैं 167 नए मरीज मिले हैं।
->
->