संवाददाता , अनमोल राठौर
नर्मदापुरम 13 एम पी बटालियन से संबध समेरिटंस हायर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम के जेडी एनसीसी केडिट्स ने कमान अधिकारी के निर्देश पर पृथ्वी दिवस मनाया। इस दौरान एनसीसी मेनेजर शप्रदीप यादव ने केडिटस को पृथ्वी की महत्वता बताई ।केडिट्स ने विषय से संबंधित पेंटिंग प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक किया। ।इसके पूर्व दिनांक 19 अप्रैल को भी एनसीसी केडिट्स ने स्किल सेल थेलेसिमिया रोग को हराने के लिए स्कूल कैंपस में रैली, शपथ अधिकारियों के उद्बोधन हुए संस्था निर्देशक डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत एनसीसी आफिसर टी ओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने भी केडिट्स को मार्गदर्शन दिया।