Live India24x7

आज जनपद सभागार कटनी में जनपद स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय की बैठक संपन्न हुई,

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक कटनी

जनपद स्तर की अंत्योदय समिति में श्री कौशल दुबे की अध्यक्षता एवं श्री प्रदीप मिश्रा एसडीएम कटनी द्वारा विभाग बार समीक्षा की गई , जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी के साथ ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्य 15 में वित्त और मनरेगा समीक्षा ,PHE विभाग, वन विभाग ,शिक्षा विभाग, विद्युत, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, उद्यानकी आदि विभाग के अधिकारी गण उपस्थित हुए एवं चल रहे विकास कार्य, पूर्ण कर और शासकीय योजनाओं मुख्य रूप से विश्वकर्मा योजना, संबल कार्ड, मध्यान भोजन में गुणवत्ता, नल जल योजना के अंतर्गत घर-घर तक पानी पहुंचाने एवं नवीन नल जल योजना एस्टीमेट तैयार करना आदि की जानकारी दी गई एवं सुझाव लिए गए सदस्यों ने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं मुख्यतः किसानों के खेतों तक जाने वाली विद्युत सर्विस लाइन पुरानी बदलने एवं,नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने, मेंटेनेंस एवं बदलने की मांग रखी गई, समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बनाए गए शौचालय को प्रारंभ करने की बात रखी गई, मुख्य रूप से ग्राम पंचायत पहाड़ी, बिछुआ,शाहपुर, बडखेरा,कन्नवारा, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप मिश्रा जी द्वारा अति शीघ्र प्रारंभ की जाने की बात कही है विद्युत विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति में मीटिंग में नाराजगी व्यक्त की गई, इस समीक्षा बैठक मैं प्रदीप सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी, श्री जगदीश उर्मलिया जनपद उपाध्यक्ष सदस्यों में सर्वश्री विजय दुबे,श्रीमती मीना कश्यप, श्री राकेश यादव ,श्री महेश दत्त चौबे, श्री पुरुषोत्तम पांडे, श्री मुरारी लाल जालौनहा, है श्री बारेलाल साहू, श्रीमती दयावती राठौर, आदि की उपस्थिति में कटनी जनपद दीनदयाल समिति बैठक संपन्न हुई,राकेश यादव सदस्य दीनदयाल समिति कटनी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज