Live India24x7

पीड़ित महिला के द्वारा डॉ गौर को निलंबित करने सहित क़ानूनी कार्यवाही की माँग

डिंडोरी, लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ पियूष झरिया

शहपुरा 13 जनवरी की रात्रि हुई घटना के पश्चात आवेदक महिला के द्वारा शहपुरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी,जिस पर कार्यवाही करते हुए थाने शहपुरा के द्वारा मामला कायम किया गया हैं,जानकारी अनुसार मंगलवार के दिन पीड़ित महिला के द्वारा कलेक्टर जन सुनवाई में आवेदन दिया गया है एवं पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया गया है,आवेदन में उल्लेख है कि डॉ अशोक गौर के द्वारा किये गए कृत्य निंदनीय है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें सिविल सेवा आचरण 1965(क) के तहत कदाचरण तथा अपराधिक व्यक्ति होने के कारण निलम्बित किया जाना चाहिए तथा महिला के साथ की गई गाली गलौज तथा अपशब्द बोलने के कारण उन पर कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए वही पीड़ित महिला से मिली जानकारी अनुसार डॉ गौर ने उन्हें तथा उनके पति को भी धमकी दी हैं जिसकी शिकायत भी उनके द्वारा थाने शहपुरा में की गई है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज