Live India24x7

कानवन पंचायत सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप, बदनावर एस.डी.एम. को लिखित शिकायत

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर । 14 मार्च को एक लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी बदनावर को कानवन पंचायत के आम नागरिक को द्वारा की गई है जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत कानवन की महिला सरपंच सरजू बाई एवं उनका भतीजा कैलाश भाबर मिलकर कानवन के पशु हाट बाज़ार में ज़बरन वसूली कर रहे हैं और विधिवत नियुक्त ठेकेदार को डरा -धमकाकर भगा दिया है और पशु हाट बाज़ार की टैक्स वसूली कर रहे हैं जो कि नियमानुसार ग़लत है ज्ञात हो कि कानवन पंचायत की पशु हाट से वार्षिक आय करोड़ों में होती है जिसका नियमानुसार ठेका दिया जाता है और उपरोक्त राशि पंचायत के खाते में जमा होती है वर्तमान में यहाँ कार्य ग्राम पंचायत सरपंच और उनका भतीजा कर रहे है उन्होंने पिछले छह माह से मात्र सात -आठ लाख रु. ही पंचायत के खाते में जमा किए और ग्रामीणजनो का आरोप है कि टैक्स करोड़ों मे बनता है जो ग्राम पंचायत सरपंच एवं उनका भतीजा दोनों मिलकर लाखों रु. टैक्स के भ्रष्टाचार के रूप डकार गए हैं इसी संबंध में आज ज्ञापन के माध्यम से शिकायत लेकर अनुविभागीय अधिकारी बदनावर दीपक चौहान को ज्ञापन दिया गया है संपूर्ण मामले में जाँच करके एफ.आई.आर. दर्ज होने चाहिए उक्त जानकारी उप सरपंच मुकेश भगवासा द्वारा बतायी गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7