लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट जनपद के सरधुआ कमासिन मार्ग पर ग्राम लामियारी के पास का बीती रात्रि लगभग 3:48 मिनट का है जहां बीते दिनों रैपुरा क्षेत्र से व्यापारी के पुत्र को अपहरण कर 4 लोगों द्वारा देवांगना के पास ले जाकर फिरौती की मांग कर हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसमें अभियुक्त आशीष पटेल उर्फ दस्सा पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी चित्रगोकुलपुरी चौकी सीतापुर कोतवाली कर्वी फरार चल रहा था जिसको बीती रात्रि लगभग 3:48 में मुखबिर सूचना दी गई 25 हजार का इनामी आशीष सरधुआ के पास लामियरी के पास मौजूद तभी रैपुरा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तो अभियुक्त आशीष पुलिस पर फायरिंग करने लगा वहीं बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आशीष के पैर में गोली लगी है तभी पुलिस ने आशीष को सरधुआ कमासिन मार्ग लामियारी के पास से धर दबोचा जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस वा दो कारतूस के धोखे 315 बर तथा एक बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद किया है फिलहाल पुलिस ने अपहरण व हत्या तथा पुलिस पर फायरिंग की गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा है।