Live India24x7

नायब तहसीलदार के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक निराकरण

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर ।कडौदकला में मंदिर जीर्णोद्धार के लिए जगह की समस्या थी जिसको लेकर आम नागरिकगण ने धार कलेक्टर को आवेदन दिया था नायब तहसीलदार कलेक्टर के आदेश पर मौक़े पर पहुँचे थे उन्होंने मौक़ा देखकर दोनों पक्षों को आपसी तौर से समझाइश के माध्यम से समस्या का निराकरण करने की बात रखी। नायब तहसीलदार सुनील पाडियार , पटवारी सचिन पाटीदार को साथ में लेकर पहुँचे थे इस प्रकार एक बड़े विवाद का तहसीलदार ने बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए निराकरण सामान्य तौर से कर दिया,जिससे आम जनता ने तहसीलदार का आभार व्यक्त किया अब मंदिर जीर्णोद्धार कार्यों को प्रारंभ किया जा सकता है इस प्रकार सभी अधिकारीगण कार्य करें तो बहुत सारे विवादित मामले स्थानीय स्तर पर ही हल हो सकते हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7