लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
01 अभियुक्त गिरफ्तार
भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफास करते हुये, शस्त्र निर्माण करने वाले 01 अभियुक्त को भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया, थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह एवं उनकी टीम थाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व्यस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि चुन्नीलाल यादव उर्फ वाणासुर ग्राम डण्डिया स्थित अपने आम के बाग में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री लगाये हुए है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष भरतकूप तथा उनकी टीम मुखविर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुँचे एवं पुलिस टीम ने बताये गये स्थान को चारों तरफ से घेर कर आम के बाम से चुन्नीलाल यादव उर्फ वाणासुर पुत्र वुकुवा ग्राम डण्डिया मजरा पहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से 04 अदद तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 03 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, 07 अदद कारतूस, 01 अदद लोहे की भट्टी एवं शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुये । अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भरतकूप में मु0अ0सं0-57/2024 धारा-5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।