Live India24x7

शैक्षिक अभिलेख BSA कार्यालय से वापस न मिलने पर पीड़ित पहुंचा डीएम कार्यालय

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : कर्वी तहसील क्षेत्र अंतर्गत सकरौली निवासी शिवराम पुत्र राममिलन सोनी जो शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंच जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और बताया कि सन 2017-18 में 12460 शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग के दौरान उन्होंने संपूर्ण मार्कशीट व प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट के यहां जमा किए थे जिसकी प्राप्ति रसीद भी उनके पास है कोर्ट के आदेशानुसार दिसंबर 2023 में पुनः काउंसलिंग के लिए प्रार्थना पत्र व जमा रशीद देने पर भी शैक्षिक अभिलेख वापस नहीं किए गए और पीड़ित ने बताया कि विभागीय बाबू द्वारा बताया जा रहा है कि आपके दस्ताबेज फेंक दिए गए हैं या जला दिया गया है मिल नहीं रहा जिसकी काफी खोजबीन की गई है,जिसको लेकर आज पीड़ित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और बीएसए कार्यालय चित्रकूट से शैक्षिक अभिलेख वापस खिलाए जाने की मांग की है ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7