Live India24x7

बदनावर में सी.एम. राइस स्कूल को मिली बस सुविधा की सोगात

 

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर ।मध्य प्रदेश में उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्थाओं के तहत प्रारंभ किए गए शैक्षिक नवाचार सी.एम. राइज विद्यालय जिन्हें संपूर्ण साधन संपन्न बनाना है जहां विद्यार्थी शैक्षणिक आयामों को सफलता और गुणवत्ता के साथ ग्रहण कर सके। जहां विद्यालय में समस्त रिक्त पदों की पूर्ति उच्च शैक्षणिक दक्षता वाले शिक्षकों का चयन कर की गई, इसके पश्चात 34 करोड़ के विशाल भवन का निर्माण किया जा रहा है जो लगभग पूर्ण होने में है, समृद्ध प्रयोगशालाएं,समृद्ध लाइब्रेरी, अध्ययन कक्ष,खेलकूद का मैदान व अन्य विधाओं के अध्यापन हेतु व्यवस्थाएं,यह सब कुछ सी. एम. राइज़ स्कूल में है। विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क परिवाहन बस की व्यवस्थाएं भी की गई है आज ही सी.एम.राइज विद्यालय उत्कृष्ट नंदराम चोपड़ा बदनावर में विभाग द्वारा प्रदत्त दो नवीन बस 52 सीटर प्राप्त हुई थी। जिसका शुभारंभ पूजन जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा के द्वारा किया गया,इस अवसर पर श्रीमती माधवी घूरे वरिष्ठ प्राचार्य कन्या उ.मा.विद्यालय बदनावर, दिनेश दुबे वरिष्ठ प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संदला, रमसा ऐपीसी भारत डोडिया, संस्था प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर, उपप्राचार्य रियाजुद्दीन शेख एवं पालकगण भी उपस्थित थे। प्रारंभ में सरस्वती पूजन, वाहन का पूजन और बसों का शुभारंभ किया गया। वर्तमान में प्राप्त दो बस रूट नंबर 1 व नंबर 2 पर बस संचालित होगी। कुल 17 रूट पर बस का संचालन आगामी समय में शुरू हो जाएगा। विद्यार्थियों में अति प्रसन्नता हुई और वह बहुत खुश नजर आ रहे थे कि इन बसों में बैठकर सुविधा के साथ प्रतिदिन अपने घर से स्कूल आएंगे,इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
प्रदीप पांडेय् शिक्षक। उक्त जानकारी ओकार पाटीदार शासकीय शिक्षक बिडवाल से प्राप्त की गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7