Live India24x7

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट महाहवन कर शाम को महाआरती हुई बाटी प्रसादी

बड़वानी

जिला मुख्यालय स्थित श्री साई शनेश्वर मंदिर अंजड़ नाका पर बुधवार को सुबह 8:00 बजे श्री रामनवमी पर विशेष हवन पूजन हुआ।जिसके बाद श्री साई बाबा का विशेष अभिषेक किया गया वही श्रृंगार हुआ। इसके पश्चात सुबह 9:00 बजे से महायज्ञ प्रारंभ हुआ जिसकी पूर्ण आहुति दोपहर 12:00 हुई इसके पश्चात महा आरती एवं प्रसादी वितरण की गई।जिसके बाद शाम के समय मन्दिर में भव्य दीपक उत्सव का कार्यक्रम हुआ और महा आरती ओर महा वितरण किया।

 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी होगा

 

श्री साई शनैश्वर सेवा संस्थान मन्दिर में मूर्तियों का यह जो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है।यह 19 अप्रैल से21 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रांत प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।इस महोत्सव में सभी भक्त मंदिर आए और भगवान के इस महोत्सव का आनंद लेवे। श्री साई शनेश्वर मंदिर संस्था के जितने भी सदस्य है।ओर सभी समिति सदस्य जरूर पधारे क्योंकि यह भगवान की महा प्रकट उत्सव है ।यहां पर भगवान का प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होना है।

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7