Live India24x7

श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर साइबर धोखाधड़ी के पीड़ित सहित कुल 11 साइबर पीड़ितों के 5,10,966/- रुपये वापस कराये

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध पीड़ितों को रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी कार्यालय राज कमल के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर सेल प्रभारी, निरीक्षक निशिकान्त राय तथा उनकी टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुये श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के 84,580/- रुपये अथक परिश्रम कर उनके खातों में वापस कराये गये हैं तथा इसके साथ-साथ 10 अन्य साइबर पीड़ितों के भी 4,26,386/- रुपये खातों में वापस कराये । उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्ग ग्राम गोबरिया निवासी राहुल पाण्डेय द्वारा साइबर सेल में शिकायत की थी कि अज्ञात जालसाज द्वारा प्रार्थी से रामजन्म भूमि ट्रस्ट में दान लेने के नाम पर पीड़ित के मोबाइल में AnyDesk App डाउनलोड कराकर मेरे खाते से 99,980/- रुपये की ठगी की गयी थी । साइबर सेल चित्रकूट ने प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर तकनीकी विश्लेषण एवं बैंकों से समन्वय स्थापित कर पीड़ित के खाते में 84,580/- रुपये वापस कराये गये । अपने रुपये वापस पाकर पीड़ित स्वयं पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करने आये जिसपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा साइबर सेल में नियुक्त आरक्षी प्रशांत कुमार को बुलाकर कहा कि सम्मान असली फील्ड वर्कर का होना चाहिये, साइबर सेल में नियुक्त आरक्षी प्रशांत कुमार द्वारा आपके खाते के रुपये वापस कराने में मेहनत की है इन्हें ही सम्मानित किया जाये । इस पर साइबर फ्रॉड से राहत पाये व्यक्ति राहुल पाण्डेय उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की उपस्थिति में आरक्षी प्रशांत कुमार को सम्मानित किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।इसके साथ-साथ साइबर सेल में नियुक्त साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक निशिकान्त राय, आरक्षी सर्वेश कुमार, आरक्षी प्रशांत कुमार द्वारा अथक प्रयास करके अन्य 10 पीडितों का 4,26,386/- रुपया वापस कराया गया,उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आम जनमानस द्वारा बैंक आने जानें व बैंकिग औपचारिकताओं में नष्ट होने वाले समय से बचने के लिये व भारत सरकार के डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के क्रम में आम जनमानस भी जिनके पास एन्ड्राइड मोबाइल उपलब्ध है आँन-लाइन बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे हैं लेकिन इस कार्य में जरा सी असावधानी होने पर कई लोग साइबर ठगी का शिकार भी हो रहे है । अतः आँन-लाइन बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे व्यक्तियों को यह जानकारी जरुरी है कि कैसे-कैसे हम साइबर ठगी का शिकार हो सकते है और क्या सावधानी अपनायें की साइबर ठगी से बचा जा सके । जनपदीय साइबर सेल द्वारा लगातार लोगों को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरुक किया जाता हैं एवं साइबर अपराध की शिकायत प्राप्त होने पर पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर अथक प्रयास करते हुये सम्बन्धित बैंकों से समन्वय स्थापित कर पीड़ितों की धनराशि वापस करायी जाती है । साइबर अपराध पीड़ितों के रुपये वापस होने पर उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट एवं पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7