लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2023-24 में आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु 11जनवरी2024 द्वारा संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। उक्त समय सारिणी के अनुसार द्वितीय चरण में त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करने हेतु निर्धारित अवधि 26 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तथा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु 26 अप्रैल.2024 से 07 मई2024 निर्धारित है।अतः उपरोक्त के क्रम में अनुसूचित जाति/जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) योजनान्तर्गत जनपद के समस्त संबंधित शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उक्त समय सारिणी के अनुसार निर्धारित समयवाधि में कार्यवाही सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी चित्रकूट में सम्पर्क कर सकते हैं।