ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी/लाइव इंडिया
सतना: सीएमपीएस हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल नागोद की कक्षा 10वीं की छात्रा काव्या सिंह पिता अजय सिंह ग्राम बमुरहिया ने सफलता का परचम लहरा दिया है। काव्या ने कक्षा 10वीं में 500 में से 482 अंक प्राप्त जिले की मेरिट सूची में तीसरा स्थान एवं नगर नागोद में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार, माता पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है।
विद्यालय परिवार संचालक श्री मनीष प्रताप सिंह जी राव साहब, प्राचार्या श्रीमती नंदिता सिंह जी, उपप्राचार्य श्री केपी त्रिपाठी जी, कक्षाध्यापक श्री विपिन चतुर्वेदी जी एवं अन्य सभी अध्यापकों ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।