ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी/लाइव इंडिया
सतना: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा संचालित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2024 में प्रदेश में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रवीण सूची में सतना जिले के सौरभ सिंह पिता श्री भूपेंद्र सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेहरा सतना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं कुमारी प्राची गुप्ता पिता श्री संतोष गुप्ता स्कॉलर होम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाली बाबा सतना ने छठा स्थान प्राप्त किया ऋषभ गुप्ता पिता श्री रविंद्र गुप्ता गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकुरिया टोला सतना नौवा स्थान प्राप्त किया। साथ ही सरकारी स्कूल के शिक्षक के बेटे झींगोदर निवासी अर्पण शुक्ला पिता अजय कुमार शुक्ला विजय बहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जसो सतना ने नौवा स्थान प्राप्त किया है।
कुमारी अंबे त्रिपाठी पिता श्री राम नरेश त्रिपाठी शासकीय व्यंकट उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सतना ने भी नौमा स्थान प्राप्त किया है साथ ही ध्रुव विश्वकर्मा पिता श्री जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल रामनगर सतना ने दसवां स्थान प्राप्त कर सतना जिला का नाम रोशन किया है।