Live India24x7

झाबुआ के झकनावदा निवासी पति पत्नी खुटपला के पास एक्सीडेंट में घायल

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

सरदारपुर।खुटपला गौशाला के पास दो मोटरसाइकिल की आमने -सामने टकराने से झाबुआ ज़िले के निवासी राधेश्याम आयु 40 वर्ष क़रीब- क़रीब और राधेश्याम की पत्नी सपना एवं पुत्री की आयु छह माह चोटियाँ बालोद एक विवाह समारोह मे शामिल होकर वापस घर झकनावदा लौट रहे थे तभी ख़ुटपला गोशाला के पास मानपुरा निवासी कालू पिता नंदू और राधेश्याम की मोटरसाइकिल आमने -सामने टकराने से वो दोनों गंभीर घायल हो गए जिनको धार भेजा गया है इसमें सपना को भी चोट आयी है बच्ची को हल्की खरोंच लगी है इस हादसे में बच्ची बाल- बाल बच गई क्योंकि एक्सीडेंट में राधेश्याम एवं कालु दोनों को गंभीर चोटें आयी हैं और कालु के एक हाथ और एक पैर चुर-चुर हो गए हैं और राधेश्याम के सिर में गंभीर चोट है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज