धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
विदिशा ।लोकसभा के लोकप्रिय उम्मीदवार जन जन के लाडले मध्य प्रदेश के चहुंमुखी विकास के जननायक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर वार्ड नं 1 कन्नौद विधायक आशीष शर्मा का नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया,साथ मे प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष लकी खत्री मौजूद थे व जिलाध्यक्ष बलराम पर्ते भाजपा नगर उपाध्यक्ष पिंटू विश्वकर्मा बूथ अध्यक्ष निलेश अग्रवाल* कमल दरबार सरपंच सुरेश डोड, कैलाश विश्वकर्मा, कालू बिंजवा,गौतम सोलंकी,महेंद्र राव,केशू माली,गणेश,मनोज मानधान्या, सोहन शर्मा,अयूब खान, मांगीलाल जी, सुभाष बानीवाल व सभी कार्यकर्ता का लाडली बहना के साथ भव्य स्वागत किया गया ।वार्ड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्षद राधेश्याम खत्री ने सभी लाडली बहन,युवा वरिष्ठ मतदाता के साथ में शिवराज को स्वागत कर अस्वस्थ कराया कि इस बार भव्य विजय विदिशा लोकसभा क्षेत्र से होनी चाहिए। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से एक रिकॉर्ड मत के साथ में आपको विजय श्री मिलेगी,हम सब भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता तन मन धन से मेहनत करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाकर भारत देश को विश्व गुरु बनायेंगे।धार, ब्