Live India24x7

अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत।

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया 24*7

सतना।जिले के उचेहरा थाना अन्तर्गत ग्राम कुंदहरी निवासी राममिलन चौधरी पिता ललई चौधरी उम्र 70 वर्ष 2 मई को किसी कार्यक्रम में शामिल होने अपने ससुराल कचलोहा थाना नागौद गए थे, जैसे ही कचलोहा पहुंचकर रात को लगभग 8 बजे बस से उतरे तभी कोई अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग निकला। लेकिन रात में किसी को पता नहीं चला, शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को सड़क पर लाश पड़ी मिली। तब रिश्तेदारों ने मृतक की शिनाख्त कर पुलिस और परिजनों को सूचना दी।।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7