Live India24x7

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट अपने अधिकार का भान करें, सबसे पहले मतदान करें

बड़वानी 09 मई 2024/शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा लोकसभा निर्वाचन के प्ररिप्रेक्ष्य में स्वीप एक्टिविटीज के अंतर्गत युवाओं को निरंतर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी संदर्भ में प्रतिभाशाली छात्रा खुशी अग्रवाल ने सुंदर पोस्टर का निर्माण किया और उस पोस्टर के माध्यम से इस बात का संदेश दिया जा रहा है कि अपने अधिकार का भान करें और 13 मई को सबसे पहले मतदान करें।
कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया, कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि जैसे-जैसे खरगोन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान की तारीख 13 मई निकट आ रही है, वैसे-वैसे कॉलेज के स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ता जा रहा है। सभी मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देने के लिए उत्सुक हैं।
प्रत्येक मत का महत्व पर परिचर्चा
आज मत के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन भी हुआ। कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि भारत की निर्वाचन प्रणाली में सभी अभ्यर्थियों में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को विजेता घोषित किया जाता है। कई बार एक वोट से भी हार-जीत का फैसला हुआ है। इसलिए प्रत्येक मत का महत्व है। कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे ने परिचर्चा में कहा कि बिना किसी भय एवं प्रलोभन के अपने विवेक के अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज