लोकसभा आम निर्वाचन-2024
रायसेन l
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के उदयपुरा विधानसभा में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई तथा तृतीय चरण में 07 मई को विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी तथा भोजपुर में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। उदयपुरा विधानसभा में 26 अप्रैल को सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया में संलग्न 1355 मतदानकर्मियों (पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2, पी 2 बी तथा पी-3) एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को कुल राशि आठ लाख 44 हजार 700 रूपये मानदेय का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार 07 मई को विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी तथा भोजपुर में सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया संलग्न कुल 4319 मतदानकर्मियों (पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2, पी 2 बी तथा पी-3) एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को कुल राशि 23 लाख 95 हजार 600 रू का मानदेय भुगतान किया गया है। सांची विधानसभा में 1575 मतदानकर्मियों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को आठ लाख 75 हजार 900 रू, भोजपुर विधानसभा में 1422 मतदानकर्मियों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को सात लाख 86 हजार 500 रू तथा सिलवानी विधानसभा में 1322 मतदानकर्मियों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को सात लाख 33 हजार 200 रू का मानदेय भुगतान किया गया है।