Live India24x7

केसूर बड़नगर मार्गों पर पुलिया निर्माण एवं ढोलानाखुर्द, सरवनिया में बागेडी बैराज का निर्माण तेज गति से हो रहा है

धार । ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

सादलपुर ।09/05/2024 को क्षेत्र में बड़े दिनों से इनके निर्माण की माँग थी, अभी इनका निर्माण तेज गति से हो रहा है, जिससे एक बड़े क्षेत्र को लाभ होगा, पुलिया निर्माण के लिए 5 करोड़ 50 लाख की राशि स्वीकृत हुई है ज्ञात हो कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने से जिला प्रशासन द्वारा आवागमन रोकने के निर्देश हुए थे, लेकिन इसका निर्माण होने के बाद आम जनजीवन और रोड पर यातायात सुचारु एवं सुविधा जनक हो जाएगा,बैराज के निर्माण से आस -पास के क्षेत्र को भूमिगत जल स्तर बढ़ने से बढ़ा लाभ प्राप्त होगा , पेयजल की समस्या भी हल हो जाएगी, बैराज निर्माण से सिंचाई में लाभ होगा, इस निर्माण में 2 करोड़ 67 लाख की राशि स्वीकृत हुई है और इसका निर्माण कार्य भी तेज़ी से चल रहा है सामाजिक कार्यकर्ता रामलाल भूरिया द्वारा बताया गया कि क्षेत्र को दोनों निर्माण कार्यों से बड़ा लाभ होगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज