Live India24x7

शिवपुरी जिले के भौती कस्बा के व्यापारी सरसों में मिला रहे हैं रे

शिशुपाल सिंह बुंदेला जिला ब्यूरो लाइव इंडिया शिवपुरी

शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में भौती कस्बा जिसमें व्यापारी वर्ग काफी है कुछ व्यापारियों के मूंगफली दाने के मील भी काफी संख्या में है उन्हीं मिलो के कुछ व्यापारी जो मूंगफली और गल्ले खरीदी का काम करते हैं वह इस समय सरसों में रेट मिलकर मंडियो में डाल रहे हैं सैकड़ो क्विंटल रेट सरसों में मिला कर मंडी पर डाल रहे है और इस प्रकार भोती के व्यापारी प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं ऐसे मिलावट करने वाले व्यापारियों के मिलो की जांच कर और जो व्यापारी मिलावट करते हुए पकड़े जाएं उन पर प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए और उनके व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त करना चाहिए

liveindia24x7
Author: liveindia24x7