Live India24x7

ग्राम पहाड़ी निवार के करीब् 20-25 आदिवासी

महिलाओं एवं बच्चियों को ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा युवा नेता अखिल पांडेय ने अपने वाहन से बागेश्वर धाम के दर्शन कराये

यह उनके लिए सपने जैसा था परन्तु उन्होंने अखिल पांडेय से जैसे ही दर्शन करने की इक्षा जाहिर की उन्होंने उनके जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था करायी , इन लोगो का कहना है कि जितना भगवान को मानते है उसी तरह अखिल भैया भी हम गरीबो के सुख दुख के साथी है हम गरीबो के लिए भगवान की तरह है। ,कोई उनको अखिल भैया तो कोई बेटा तो कोई चाचा से सम्मानित करता है।।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7