लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी तथा उनकी टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये, शस्त्र निर्माण करने वाले 02 अभियुक्तों को भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.05.2024 को चौकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी एवं उनकी टीम थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व्यस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम रैपुरवा माफी का रहने वाला धनराज पटेल रैपुरवा मोड़ से करीब 800 मी0 दूर पहाड़ के नीचे पानी के बहाव के गड्ढ़ा मे अपने साथी के साथ भट्टी जला कर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहा है । इस सूचना पर चौकी प्रभारी शिवरामपुर अपनी टीम के साथ मुखविर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुँचे एवं पुलिस टीम ने बताये गये स्थान को चारों तरफ से घेर कर पहाड़ी के नीचे पानी के बहाव के गड्ढ़े से 1.धनराज पटेल पुत्र शिवचरण पटेल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्रा0 रैपुरवा माफी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2.प्रिन्सू सोनी पुत्र गोरेलाल सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्रा0 बबेरू थाना बबेरू जनपद बांदा व हाल पता (किराये का मकान ) मंदाकिनी भवन के पास चित्रकूट सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। मौके से गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से 06 अदद तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 01 अदद देशी बंदूक 12 बोर, 01 अदद निर्मित तमंचा जो चालू हालत मे नही है, 02 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 06 अदद कारतूस 12 बोर, 01 कारतूस 315 बोर, 05 खोखा कारतूस 12 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 अदद नाल 315 बोर, 02 अदद नाल 12 बोर, 01 अदद ड्रिल मशीन, 01 अदद ग्लाइण्डर मशीन, 01 अदद लोहे की भट्टी एवं शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुये । अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0-338/2024 धारा-5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।