लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर फायर सर्विस स्टेशन मऊ ,राजापुर एवं सुषमा स्वरूप इंटर कॉलेज अशोह में ठहरे एस एस बी एवं पीएसी के पुलिस बल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक एस एस बी एवं पुलिस पीएसी पुलिस कमांडरों से ठहरने की व्यवस्था, खानपान, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली,एस एस बी फायर स्टेशन मऊ में कमांडर द्वारा अवगत कराया गया की विद्युत की कटौती होती है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशासी अभियंता विद्युत राजापुर को सख्त निर्देश दिए की विद्युत व्यवस्था लगातार निर्वाद्ध रूप से संचालित रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, खंड विकास अधिकारी मऊ राम जी मिश्रा, तथा एस एस बी एवं पीएसी के पुलिस कमांडर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।