Live India24x7

अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को करें शीघ्र निराकृत

कलेक्टर श्री दुबे ने की विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा

रायसेन l कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री दुबे ने संबंधित अधिकारियों से लोकसभा आम निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। मतगणनाकर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। सभी मतगणनाकर्मियों की प्रशिक्षण में उपस्थित रहें, संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री दुबे ने विभागों में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों तथा रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए जिला अधिकारियों को मानवीय दृष्टिकोण के साथ नियमानुसार यथाशीघ्र प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों की भी जानकारी लेते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपार्जन कार्य की भी समीक्षा की गई। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई, जल संसाधन, विद्युत सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7