Live India24x7

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कालातीत सदस्यों को ऋण चुकाने, रासायनिक खाद उठाव का प्रचार-प्रसार करने हेतु बैंक वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

धार,ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 20 मई 2024/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कालातीत सदस्यों को ऋण चुकाने, रासायनिक खाद उठाव का प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार द्वारा संचालित बैंक वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जिले में भ्रमण हेतु रवाना किया।
यह वाहन जिले की संबद्ध बैंक शाखाओं के कालातीत सदस्यों को ऋण चुकाने, पुराने कालातीत सदस्यों ब्याज व मूल सहित राशि जमा कर दंडात्मक कार्यवाही से बचने, सहकारी समितियों में खाद की पर्याप्त मात्रा होने से समय पर खाद उठाव करने, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार में सावधि जमा पर अधिकतम ब्याज दर प्रदाय करने पर जनता को जागरूक करेगा। इस अवसर पर बैंक प्रशासक एवं उपायुक्त सहकारिता वर्षा श्रीवास एवं बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. रायकवार मौजूद थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज