Live India24x7

कथित जहरीली मदिरा की सूचना पर आबकारी विभाग की त्वरित कार्यवाही

रायसेन l सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि 23 मई को बाड़ी में 05 व्यक्तियों द्वारा कथित जहरीली मदिरा पान करने से तबियत खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही आबकारी विभाग द्वारा दो टीमें गठित कर बाड़ी एवं रायसेन भेजी गईं। विभाग की टीमों द्वारा पुलिस विभाग से सामंजस्य स्थापित कर प्रकरण की जांच की गई। जांच के दौरान अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों के बयान दर्ज किए गए तथा बयानों की वीडियोग्राफी कराई गई। बयानों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि भर्ती व्यक्तियों द्वारा जहरीली मदिरा का सेवन नहीं किया गया है। अस्पताल में भर्ती व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ्य हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा भर्ती व्यक्तियों को 24 मई को दोपहर उपरांत डिस्जार्च करने की कार्यवाही की जा रही है। मामला कूट रचित एवं साजिशन प्रतीत हुआ है जिसकी विवेचना की जा रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज