दिये आवश्यक दिशा -निर्देश
बड़वानी 25 मई 2024/ कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा शनिवार को जिला चिकित्सालय बड़वानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होने मुख्य ओपीडी कक्ष, शिशु ओपीडी कक्ष, हड्डी रोग कक्ष का निरीक्षण किया । इसके साथ आईसीयू का निरीक्षण कर भर्ती मरीजो की बीमारी एवं उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये ।
उन्होने सभी नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं एवं बेहतर इलाज उपलब्ध कराये जाने हेतु सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे को निर्देशित किया । उन्होने सेंट्रल पेथोलाजी लेब का भी निरीक्षण कर प्रतिदिन दी जाने वाली जांचो के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।
गर्मी के मददेनजर भर्ती मरीजो एवं उनके परिजनो के लिये स्वच्छ पेयजल तथा कुलर व पंखे आदि की पर्याप्त व्यवस्था एवं उनका उचित मेंटेनेंस करने के भी निर्देश दिये । इसके साथ ही जिला चिकित्सालय का विद्युत आडिट, विद्युत सुरक्षा अधिकारियो द्वारा किये जाने के भी निर्देश दिये ।
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)