Live India24x7

जिलाध्यक्ष की अनुसंसा पर आगामी आम बैठक दिनांक 05/06/2024 दिन बुधवार को आयोजित सैयद इसाक

अली लाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी

दिनांक 19/05/2024 दिन रविवार को श्री तरेंद्र परासर जी की online दुकान में जिला पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति एवं जिलाध्यक्ष की अनुसंसा पर आगामी आम बैठक दिनांक 05/06/2024 दिन बुधवार को आयोजित की जाएगी

जो की सर्व जबलपुर बायपास रोड पर भीषण गर्मी को देखते हुए सर्व सुविधा युक्त दरबार हाल बुक किया गया है जिसमे दूर-दूर से आए हमारे किसी भी शिक्षक भाइयों को कोई असुविधा न हो
समय का सभी भाई विशेष ध्यान रखते हुए 12 बजे से 2 बजे तक यह मीटिंग बुलाई गई है।
सभी शिक्षक बंधुओ से आग्रह हे की सभी अपने अपने साथियों को इस विषय में जानकारी देते हुए उन्हे भी मीटिंग में लाने का विशेष प्रयत्न करें।सभी अतिथि शिक्षकों से अपील है कि अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आम बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित हो ताकि भविष्य में हमारे साथ किसी भी प्रकार का कोई अन्य अपने रसूख का उपयोग न कर सके साथ ही हर अतिथि शिक्षक की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने से जुड़े कम से कम पांच अतिथियों को बैठक में लाने का आवश्यक प्रयास करें जिससे बैठक सफल होकर अच्छे परिणाम को पहुंचे ।सदैव आपका इमरान मलिक जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ डिंडोरी जिला डिंडोरी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज