डिंडोरी जिला के शहपुरा नगर में खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा 30 दिवसीय समर कैंप का आयोजन शहपुरा नगर स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती प्रांगण पर आयोजन किया जा रहा था जहां दिनांक 1 जून 2024 दिन शनिवार को समापन किया गया। मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला डिंडोरी जिला कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में एवं जिला खेल कल्याण अधिकारी मोहम्मद अहमद खान के मार्गदर्शन में शहपुरा नगर के वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में 30 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया इस आयोजन में 146 खिलाड़ी बच्चों ने हिस्सा लिया तथा 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप में खिलाड़ियों ने इतनी भीषण गर्मी के बाद भी खेलों के हुनर को भली-भांति सीखते रहे एवं बड़ी उत्सुकता से प्रतिदिन खेलों में भाग लेते रहे जिसका शनिवार को अधिकारी कर्मचारियों के उपस्थिति में समापन किया गया इस दौरान कैलाश रजक,नारायण , पंकज बलवंत सिंह शैलेश धुर्वे राहुल रैकवार खिलाड़ी गढ़ मौजूद रहे।