कटनी से लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक की रिपोर्ट
निवार रेलवे स्टेशन में गाड़ी आने के पूर्व से प्लेटफार्म में मालगाड़ी का खड़ा होना और सवारी ट्रेन आने की अनाउंसमेंट होते ही ट्रेन से सफर करने वाली यात्रियों द्वारा जल्दी में अपनी जान जोखिम में डालते हुएट्रेन के नीचे से निकलने को मजबूर होना पड़ता है चाहे बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सभी ट्रेन से नीचे से निकलकर ट्रेन पकड़ते हैं निवार स्टेशन में इस प्लेटफार्म से उसे प्लेटफार्म की सीढ़ी की मांग काफी दिनों से चल रही है मगररेलवे प्रशासन द्वारा आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई यह नजारा कल निवार स्टेशन पर रीवा जबलपुर शटल आने का नजारा है जिसमें सांफ देखा जा सकता है कि महिलाएं बच्चे अपना सामान सर में रखकर ट्रेन से नीचे से ही गुजरते हुए दिख रहे हैं जिसमें बच्चे भी हैं बूढ़े भी हैं बुजुर्ग भी हैं
रेलवे प्रशासन अति शीघ्र निवार स्टेशन पर सीढ़ियों का निर्माण करने की जरूरत है अन्यथा भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना घट सकती है जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी