Live India24x7

निवार स्टेशन में लोग जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से निकलने को मजबूर

कटनी से लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक की रिपोर्ट


निवार रेलवे स्टेशन में गाड़ी आने के पूर्व से प्लेटफार्म में मालगाड़ी का खड़ा होना और सवारी ट्रेन आने की अनाउंसमेंट होते ही ट्रेन से सफर करने वाली यात्रियों द्वारा जल्दी में अपनी जान जोखिम में डालते हुएट्रेन के नीचे से निकलने को मजबूर होना पड़ता है चाहे बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सभी ट्रेन से नीचे से निकलकर ट्रेन पकड़ते हैं निवार स्टेशन में इस प्लेटफार्म से उसे प्लेटफार्म की सीढ़ी की मांग काफी दिनों से चल रही है मगररेलवे प्रशासन द्वारा आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई यह नजारा कल निवार स्टेशन पर रीवा जबलपुर शटल आने का नजारा है जिसमें सांफ देखा जा सकता है कि महिलाएं बच्चे अपना सामान सर में रखकर ट्रेन से नीचे से ही गुजरते हुए दिख रहे हैं जिसमें बच्चे भी हैं बूढ़े भी हैं बुजुर्ग भी हैं

रेलवे प्रशासन अति शीघ्र निवार स्टेशन पर सीढ़ियों का निर्माण करने की जरूरत है अन्यथा भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना घट सकती है जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7