Live India24x7

मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण आज प्रातः 11 बजे से।

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना 01 जून 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मतगणना 4 जून को की जायेगी। मतगणना कार्य के लिये अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं को मतगणना कार्य का समुचित प्रशिक्षण देने 2 जून को प्रातः 11 बजे टाउन हॉल सतना में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदाय कर मतगणना प्रक्रिया एवं आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जायेगी। सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स से मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण में उपस्थित कराने के निर्देश दिये हैं।
मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन आज
सतना 01 जून 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को होगी। मतगणना के लिए तैनात गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षकों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेशन 2 जून को किया जायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में प्रातः 10 बजे रेण्डमाइजेशन किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने सभी संबंधितों से रेण्डमाइजेशन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया।

मैहर जिले की आंगनवाड़ी 8 जून तक संचालित नहीं होंगी
सतना 01 जून 2024/कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने तापमान में अत्यधिक वृद्वि एवं लू के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन 8 जून तक के लिये स्थगित कर दिया है। इस दौरान पात्रतानुसार नाश्ता एवं गर्म पका भोजन उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में, हितग्राहियों को टेक होम राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। इस अवधि में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका केंद्र में उपस्थित रहकर अन्य नियमित कार्य, रिकॉर्ड संधारण एवं गृहभेंट जैसे कार्य संपादित करेंगी। कलेक्टर ने समस्त परियोजना अधिकारियों को जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।

मतगणना कक्ष की गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी
सतना 01 जून 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 की 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना के संबंध में संपूर्ण मतगणना प्रकिया एवं ईव्हीएम के मूवमेन्ट संबंधी गतिविधियों की निगरानी के लिये प्रत्येक मतगणना कक्ष के अंदर एवं मतगणना केन्द्र पर बाहर की ओर (परिसर में) सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। जिससे मतगणना स्थल पर सीसीटीवी के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मॉनीटरिंग के डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी को नोडल एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक सतीश पांडेय को सहायक अधिकारी नियुक्त किया है। कार्य में सहयोग के लिये सहायक ग्रेड 3 अतुल सिंह, प्रशांत प्रजापति एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पाठक की ड्यूटी लगाई है। नियुक्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना दिवस पर प्रातः 6 बजे से ड्यूटी स्थल प्राचार्य कक्ष के सामने स्थित कंट्रोल रुम में उपस्थित रहकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिये गये हैं।

मतगणना संपन्न होने तक बंद रखे खुदाई कार्य
सतना 01 जून 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र के लिये मतगणना 4 जून को जिला मुख्यालय पर शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 विद्यालय सतना में की जायेगी। मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों द्वारा सूचनाओं और मतगणना परिणाम प्रसारित करने एवं अन्य मतगणना कार्यों के लिये बीएसएनएल का इंटरनेट कनेक्शन स्थापित किया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने महाप्रबंधक बीएसएनएल सतना को मतगणना दिवस पर गणना कार्य संपन्न होने तक बीएसएनएल की लीज लाइन और फाइवर लाइन के मेंटीनेंस कार्य के लिये खुदाई का कार्य बंद रखने को कहा है। इसके साथ ही आयुक्त नगर निगम तथा कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, पीएचई, आरईएस को भी सतना शहर में खुदाई कार्य बंद रखने को कहा गया है। ताकि मतगणना का कार्य बाधित नहीं हो।

अभ्यर्थी को सुरक्षा गार्ड के साथ गणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं
सतना 01 जून 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे केन्द्र अथवा राज्य सरकारों से सुरक्षा प्राप्त है, उम्मीदवारों का गणना एजेंट नहीं बन सकेगा। आयोग के मुताबिक किसी भी चुनाव लड़ रहे किसी भी उम्मीदवार को उसके सुरक्षा गार्ड अथवा सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के साथ मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा। आयोग के अनुसार सुरक्षा गार्ड प्राप्त उम्मीदवार से मतगणना केन्द्र में प्रवेश के लिए अपनी मर्जी से सुरक्षा को समर्पण करने का सहमति पत्र प्राप्त होने के बाद ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने दिया जायेगा। हालांकि निर्वाचन आयोग ने एसपीजी सुरक्षा कव्हर प्राप्त उम्मीदवार को अपने इस निर्देश से कुछ छूट प्रदान की है। आयोग के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा प्राप्त उम्मीदवार सादे कपड़े पहने केवल एक एसपीजी सुरक्षा कर्मी के साथ काउंटिंग हॉल के भीतर प्रवेश कर सकेगा।

मतों की गणना के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हर टेबल पर होगा एक माइक्रो आब्जर्वर
सतना 01 जून 2024/मतगणना की समूची प्रक्रिया पर निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक गणना मेज पर एक माइक्रो आब्जर्वर को भी तैनात किया जायेगा। ये माइक्रो आब्जर्वर गणना सहायक और गणना सुपरवाईजर के अलावा होंगे। माइक्रो आब्जर्वर केन्द्र सरकार या केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों का अधिकारी या कर्मचारी ही होगा। माइक्रो आब्जर्वर उस मेज की मतों की गणना की परिशुद्धता के लिए जिम्मेदार होगा, जिस मेज पर उसे तैनात किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात कर्मचारी ईव्हीएम द्वारा प्रदर्शित प्रत्येक दौर के गणना किये जा रहे मतों का ब्यौरा उन्हें दिये गये मुद्रित उस प्रारूप में दर्ज करेंगे, जिसमें कंट्रोल यूनिट नंबर, चक्र नंबर, मेज नंबर, मतगणना केन्द्र नंबर तथा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों का उल्लेख होगा।
निर्वाचन आयोग ने गणना मेजों के अलावा प्रत्येक गणना हॉल में दो अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर को तैनात करने के निर्देश भी दिये हैं। इनमें से एक प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए दर्ज मतों के चक्रवार संकलन के लिए मतगणना हॉल में रखे गये कम्प्यूटर में डाटा एंट्री पर निगरानी रखेगा तथा यह सुनिश्चित करेगा कि सभी प्रविष्टियां डाटा एंट्री आपरेटर द्वारा सही ढंग से डाली गई हैं। जबकि दूसरा माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को सहायता प्रदान करेगा तथा गणना के चक्रवार दर्ज आंकड़ों के कम्प्यूटर से लिये गये प्रिंट आउट से यह जांच करेगा कि दर्ज किये गये सभी आंकड़े सही और पूर्ण हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐसी प्रत्येक मेज पर भी एक माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया जाना होगा, जिस मेज का इस्तेमाल डाकमत पत्रों की गणना के लिए किया जायेगा। चूंकि माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के नियंत्रण में रहेंगे, इसलिए ये अपनी रिपोर्ट सीधे आयोग के प्रेक्षकों को ही देंगे।

निजी विद्यालय फीस व अन्य जानकारियाँ 8 जून तक पोर्टल पर अपलोड करें
सभी कलेक्टर्स निजी विद्यालयों की अनियमितताओं को अभियान में चिन्हित करें
सतना 01 जून 2024/राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूल फीस तथा अन्य विषयों की जानकारी पोर्टल पर आगामी 8 जून तक अपलोड कर दें। शासन द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर निजी स्कूलों में अनियमितताओं को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये गये हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर्स को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि कतिपय विद्यालयों द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट आईएसबीएन (इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड बुक नंबर) पाठ्य-पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। अभियान में अनियमितताएँ चिन्हित होने पर संबंधित प्रकाशक एवं बुक सेलर्स के विरुद्ध नियमानुरूप कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी कलेक्टर्स को जांच उपरांत प्रतिवेदन आयुक्त, लोक शिक्षण, म.प्र. को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर्स को जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्य शासन को कतिपय निजी विद्यालयों द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर अनियमितता बरतने की शिकायतें मिल रही हैं। कलेक्टर्स इस अधिनियम के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा फीस में वृद्धि एवं इसके संग्रहण तथा इससे जुड़े अन्य विषयों को रेगुलेट करने के लिये म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम-2017 बनाया गया है। इस अधिनियम के अधीन म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम-2020 में प्रावधानित किया गया है कि राज्य सरकार निजी विद्यालयों की फीस व अन्य विषयों पर निर्णय लेकर फीस विनियमन कर सकेगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7