Live India24x7

कल ही ठोक देंगे…’, पं. धीरेंद्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल, फोन पर बोले- ‘शुक्ला जी से कह देना कि घर से नहीं निकल पाओगे’

रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और एक व्यक्ति की बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘शुक्ला जी से कह देना कि घर से नहीं निकल पाओगे। हम कल ही ठोक देंगे इन्हें, पूरी राजनीति खत्म कर देंगे, कइयों नई तो नगड़िया बज जेहै’।
दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सबसे करीबी नितेंद्र चौबे का भी एक ऑडियो वायरल है। जो किसी शख्स से गाली गलौज करते हुए पैसे ना देने की बात कर रहे हैं। ऑडियों में पैसे को लेकर बातचीत हो रही है। नितेंद्र चौबे शख्स से कहता है कि तु मेरे बारे ऐसा क्यों लिख रहा है। तेरी औकात क्या है मेरे बारे में ऐसा लिखने की। मुझे घमंडी बता कर मैसेज क्यों कर रहा है। शख्स कहता है कि आप घमंडी है। इसके बाद कथित नितेंद्र चौबे शख्स को गाली देना शुरू कर देता और फिर दोनों ओर से गाली गलौज शुरू हो जाती है। शख्स नितेंद्र चौबे को आगे देख लेने की धमकी देता है।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई का आतंक: अपने ही दोस्त के घर किया हमला, परिवार के लोगों को पीटा, नाबालिग युवती का तोड़ा हाथ, कपड़े भी फाड़े

कह देना मुंह चलाना बंद कर दें…
नितेंद्र चौबे का ऑडियो वायरल होने के बाद कथित तौर पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक युवक से कहते हैं कि अभी रोहित जी आए, उन्होंने कानपुर वाले शुक्ला जी के बारे बताया। उन्होंने मैसेज भेजे हैं नितेंद्र के खिलाफ। आप इनको कह देना कि मुंह चलाना बंद कर दें, नहीं तो कल ही ठोक दें इन्हें। उनसे कहना कि गुरुजी प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा देंगे। पूरी राजनीति खत्म करवा देंगे इनकी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7