Live India24x7

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में दिग्गजों की सीट पर ही पड़े कम वोट, जानिए PM मोदी, राजनाथ, स्मृति और राहुल की सीटों का हाल

Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश में दिग्गजों की सीट पर ही कम वोट पड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और विपक्ष के प्रमुख चेहरा राहुल गांधी की सीट पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदाता बूथों तक नहीं पहुंचे. यही नहीं कई केंद्रीय मंत्रियों की सीटों पर उस चरण के औसत से भी कम वोटिंग हुई.

लखनऊ सीट से भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं. पर, लखनऊ में इस चरण के औसत मतदान 58.02 प्रतिशत से भी कम वोट पड़े. इसी तरह अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रत्याशी हैं. यह सीट भी पांचवें चरण में शामिल थी और यहां इस चरण के औसत मतदान से 3.68 प्रतिशत कम वोट पड़े.

इसे भी पढ़ें – Exit Poll को लेकर राकेश टिकैत बाेले- जब राजा ही ज्योतिषी और तानाशाह, तो ये एग्जिट पोल वाले…

फतेहपुर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मैदान में हैं. यहां भी पांचवें चरण के औसत के बराबर मतदान नहीं रहा. यही हाल मुजफ्फरनगर में भी रहा. वहां से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान प्रत्याशी हैं. पहले चरण में औसत मतदान 61.11 प्रतिशत रहा, लेकिन संजीव बालियान की सीट पर 59.13 प्रतिशत वोटर ही बूथ तक आए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी, राहुल गांधी के क्षेत्र रायबरेली, मेनका गांधी के क्षेत्र सुल्तानपुर, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के क्षेत्र मिर्जापुर, धर्मेंद्र यादव के क्षेत्र आजमगढ़ में वोटिंग संबंधित चरणों के औसत से तो ज्यादा रहा, लेकिन 60 फीसदी तक नहीं पहुंच सकी.

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज