Live India24x7

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट जिले में भी प्रारंभ हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट

बड़वानी 05 जून 2024/ जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 5 से 16 जून तक प्रारंभ हुआ है।

जिसमें जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में तालाबों, नदीयों, नालियों, मंदिरो, बावडियों एवं सार्वजनिक पेयजल कुपों का जीर्णाेद्वार, साफ-सफाई व नवीन कार्य एवं पूर्व से प्रगतिरत 940 कार्याे का चयन कर 05 जून को 759 कार्य प्रारंभ कर अभियान की शुरूआत की गई । 

जिले में जैन संगठन पुणे द्वारा ग्वालबेड़ा अंतर्गत तालाब में जीर्णाेद्वार किया जा रहा है, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री काजल जावला द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया एवं पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण प्रारंभ किया गया है। साथ ही संगठन द्वारा 4 कार्याे में जीर्णाेद्वार कार्य किया जा रहा है । आजीविका मिशन की दीदीयों द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई एवं पेड़ों की रक्षा हेतु रक्षा सुत्र बांधकर शपथ ली गई ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज