Live India24x7

जल धारा परियोजना क्षेत्र में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, रैली के साथ निकाली गयी जलयात्रा साथ ही स्वचलित मौसम केन्द्र का किया भूमि पूजन धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा धार जिले के विकास खण्ड धरमपुरी विकास खण्ड में क्रियान्वित की जा रही जल धारा परियोजनान्तर्गत ग्राम सिमराली में प्रतिभागियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर भव्य आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने नारे के साथ रैली, महिलाओं ने पानी भरे कलश के साथ जलयात्रा निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड श्रीमती सागरिका रही जिसमें प्रमुख अतिथि सिप्ला फाउण्डेशन के प्रबन्धक महेश सोमानी, क्रियान्वयन संस्था बाएफ लाइव्लीहुड्स म.प्र. के राज्य प्रमुख पवन पाटीदार, सीटीपीई-एनआरएम रवि कोते, सीटीपीई-एग्रोबायोडायवर्सीटी संजय पाटील, प्रेम ओहरिया वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि रहे जिन्होने अपने-अपने उद्बोधन में पर्यावरण के हो रहे दुष्प्रभावों को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही देशी बीज संरक्षण के क्षेत्र में पहल करने हेतु संजय पाटील के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के देशी बीजो की प्रदर्शनी लगाकर जनसमुदाय को इसके संरक्षण एवं वृद्धि के बारे में तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने स्थानीय समुदायों को जलग्रहण तकनीकों और सतत कृषि पद्धतियों के बारे में जागरूक किया। इसके पश्चात् सिमराली में परियोजना के तहत स्थापित किये जा रहे स्वचलित मौसम स्टेशन का भूमिपूजन अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिससे उन्हें पर्यावरण की सुरक्षा के महत्व का ज्ञान हुआ। जलस्रोतों की सफाई और उनकी सुरक्षा के लिए विशेष गतिविधियों के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। सामुदायिक कार्यकर्ताओं ने समुदाय को जागरूक किया कि स्वच्छ जल स्रोत कैसे पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। इस आयोजन ने सभी को यह संदेश दिया कि पर्यावरण की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करके सतत विकास की ओर बढ़ना चाहिए। उपस्थित सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में परियोजना प्रबन्धक संदीप पवार, क्लस्टर लीडर ज्ञानसिंह यादव, टीम सदस्य डी.एल.बैरागी, पुरुषोत

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार जिले के विकास खण्ड धरमपुरी विकास खण्ड में क्रियान्वित की जा रही जल धारा

परियोजनान्तर्गत ग्राम सिमराली में प्रतिभागियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर भव्य आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने नारे के साथ रैली, महिलाओं ने पानी भरे कलश के साथ जलयात्रा निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड श्रीमती सागरिका रही जिसमें प्रमुख अतिथि सिप्ला फाउण्डेशन के प्रबन्धक महेश सोमानी, क्रियान्वयन संस्था बाएफ लाइव्लीहुड्स म.प्र. के राज्य प्रमुख पवन पाटीदार, सीटीपीई-एनआरएम रवि कोते, सीटीपीई-एग्रोबायोडायवर्सीटी संजय पाटील, प्रेम ओहरिया वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि रहे जिन्होने अपने-अपने उद्बोधन में पर्यावरण के हो रहे दुष्प्रभावों को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही देशी बीज संरक्षण के क्षेत्र में पहल करने हेतु संजय पाटील के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के देशी बीजो की प्रदर्शनी लगाकर जनसमुदाय को इसके संरक्षण एवं वृद्धि के बारे में तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने स्थानीय समुदायों को जलग्रहण तकनीकों और सतत कृषि पद्धतियों के बारे में जागरूक किया। इसके पश्चात् सिमराली में परियोजना के तहत स्थापित किये जा रहे स्वचलित मौसम स्टेशन का भूमिपूजन अतिथियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिससे उन्हें पर्यावरण की सुरक्षा के महत्व का ज्ञान हुआ। जलस्रोतों की सफाई और उनकी सुरक्षा के लिए विशेष गतिविधियों के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। सामुदायिक कार्यकर्ताओं ने समुदाय को जागरूक किया कि स्वच्छ जल स्रोत कैसे पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस आयोजन ने सभी को यह संदेश दिया कि पर्यावरण की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करके सतत विकास की ओर बढ़ना चाहिए। उपस्थित सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
कार्यक्रम में परियोजना प्रबन्धक संदीप पवार, क्लस्टर लीडर ज्ञानसिंह यादव, टीम सदस्य डी.एल.बैरागी, पुरुषोत्तम मीना, हरिओम पटेल, नितेन्द्र पवार, ग्राम पंचायत फरसरपुरा के सचिव देवीसिंह ओसारी, आजीविका मिशन धरमपुरी से नितेश राठोर, पथ प्रदर्शक भीम सिंह डिडोर, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष अमीचन्द, भरत आदि सहित 250 से अधिक महिलाएं एवं पुरुषगण उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7