अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना
मानव कल्याण के लिए श्रीमद् भागवत गीता शाश्वत व्याख्या पर आधारित एवं
स्वामी श्री आडंगानद महराज जी रचित यथार्थ गीता का सामूहिक अखंड पाठ 10 जून को सुबह 7:00 बजे से किया जाएगा और यथार्थ गीता मंडली के संयोजक श्री भागवत सिंह परिहार ने बताया कि अगले दिन 11 जून को सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक संत समागम प्रवचन एवं संतों का दर्शन होगा और 12:00 से लेकर 4:30 तक विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है इसके बाद शाम 5:00 बजे यथार्थ गीता जागृत रथ यात्रा निकाली जाएगी जो की नगर में भ्रमण करेंगी यह पूरा कार्यक्रम बूटी बाई स्कूल जवाहर नगर विद्यालय परिसर में संत समागम एवं संतों के दिव्य दर्शन होंगे इस संबंध में यथार्थ गीता मंडली के सभी सदस्यों धर्म स्वावलंबियों से गीता मित्र मंडली ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक पूरे परिवार सहित पहुंचने की अपील की है