NCP Ajit Pawar: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (9 जून)शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
वहीं शपथ ग्रहण से पहले मोदी के लिए महाराष्ट्र से बुरी खबर आई है। NCP अजित पवार (Ajit Pawar) गुट से किसी को भी मंत्री नहीं बनाने को लेकर NCP अजित पवार गुट नाराज हो गया है। अजित पवार को मनाने के लिए डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पहुंचे हैं।
बता दें कि पहले प्रफुल्ल पटेल को मंत्री बनाने की चर्चा थी। वहीं आज दोपहर में, जब किसी नेता को फोन नहीं आया तो अजित पवार नाराज हो गए। वहीं सूत्रों से खबर मिली है की महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में NCP नेता सुनील तटकरे के घर पहुंचे हैं। अजित पवार गुट को मनाने के लिए फडणवीस पहुंचे हैं। हां अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि फडणवीस अजीत गुट के नताओं को मनाने और उनके लिए कोई नया ऑफर लेकर पहुंचे हैं।
शपथ ग्रहण से पहले ‘चाय पर चर्चा’: मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी सांसद PM आवास पहुंचे, चल रही मोदी की चाय पार्टी
बता दें कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट आ गई है। मोदी के साथ-साथ 40 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, हम के नेता जीतन राम मांझी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) नेता चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर व अर्जुन राम मेघवाल और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को फोन कर बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं।
तीन साल बाद योगी आदित्यनाथ बनेंगे प्रधानमंत्री? इस प्रसिद्ध ज्योतिष ने की भविष्यवाणी, मोदी-योगी को लेकर कही चौंकाने वाली बातें
नए बनने वाले मंत्रियों से चाय पर की चर्चा
वहीं नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। मोदी ने इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था। बैठक में 4 पूर्व सीएम- राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हुए। मोदी के साथ ये आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।इनके अलावा 2019 में मंत्री रहे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से मंत्री पद मिल सकता है। TDP सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे। 36 साल के राम मोहन भारत के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री होंगे।
NEET Exam को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर वारः बोले- नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और…