Live India24x7

 जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 18 जून को

  धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा   

धार, 14 जून 2024/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जून के सफल क्रियान्वयन के लिये

अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करने हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 18 जून को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।
[11:07 AM, 6/15/2024] Fiza Office: जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ
धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 14 जून 2024/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में गुरूवार को जिला जेल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नताशा शेख पटेल की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव उमेश कुमार सोनी, एल.ए.डी.सी. हर्षवर्धन चौहान, एवं प्रशिक्षु विद्यार्थी जय सोनी उपस्थित रहें।
विधिक साक्षरता षिविर के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, प्लीबारगेनिंग योजना, जमानती लाभ, मध्यस्थता योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उनके प्रकरणों के संबंध में विधिक प्रावधानों तथा आगामी न्यायालयीन प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। तत्पश्चात बंदियो को मिल रही सुख-सुविधाओं का निरीक्षण कर खाद्य-सामग्री के गुणवत्ता का जायजा लिया गया। निरीक्षण पश्चात बंदियों की समस्या को सुना गया तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। जेल निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक आर.आर. डांगी उपस्थित रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज