Live India24x7

आशा, एएनएम बहनें, आंगनवाड़ी कार्यकताओं के सहयोग से पोलियो अभियान में अपनी भूमिका निभाएं – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

 

सतना 15 जून 2024/उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आशा एवं एएनएम बहनों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से आगामी 23 जून को आयोजित होने वाले पोलियो अभियान में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की अपील की है। उन्होंने एएनएम व आशा बहनों को संबोधित पत्र में कहा है कि विगत वर्षों में आप सभी के अथक प्रयासों से हम प्रदेश में पोलियो उन्मूलन तथा मातृ एवं नवजात शिशु टिटनेस का निर्मूलन कर सके हैं। कोविड महामारी में भी आप सभी ने सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विश्व के अधिकतम देशों से पोलियो की बीमारी खत्म हो चुकी है। भारत के पड़ोसी देशों में पोलियो के प्रकरण पाया जाना हमारे लिए चिंता का विषय है। इसके लिए जरूरी है कि शून्य से पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो के विरूद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए पोलियो की खुराक पिलाई जाए तथा प्रदेश का एक भी घर एवं एक भी बच्चा दवा पीने से छूटने न पाए। उन्होंने आगामी 23 जून पोलियो रविवार को बूथ दिवस पर ही पालकगणों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए शुभकामना देते हुए श्री शुक्ल ने आशा एवं एएनएम बहनों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से अपने क्षेत्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग की अपेक्षा की है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज