सतना 16 जून धवारी गली नंबर 4 श्री पंचायती हनुमान मंदिर के सामने चल रही नव दिवसीय श्री राम कथा में रविवार को छठ दिवस माता जानकी जी विवाह की कथा का वर्णन करते हुए वृंदावन धाम के श्री सीताराम जी महाराज ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ से उनके पुत्र श्री राम और लक्ष्मण जी को लेकर लेकर जनकपुर गए जहां मा स्वयंवर में पहुंचकर प्रभु रामचंद्र जी ने जी ने भगवान शिव जी का धनुष तोड़कर माता जानकी के साथ वरमाला पहनाई इसके पश्चात प्रभु श्री राम भारत लक्ष्मण शत्रुघ्न के साथ विवाह संपन्न हुआ
परम पूज्य श्री सीताराम महाराज वृंदावन ने धनुष यज्ञ का वर्णन करते हुए कहा कि देश-विदेश के राजा महाराजा धनुष यज्ञ में पधारे हुए थे धनुष यज्ञ का वर्णन करते हुए महाराज श्री ने कहा कि भगवान की झांकी देखकर जिसके जो भाव थे उसी भाव से दर्शन कर रहे थे। जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने धनुष का भंजन करते हुए माता सीता ने प्रभु श्री राम का वर्ण किया।
प्रभु श्री राम एवं माता सीता की मनमोहक झांकी को देखकर श्रद्धालु व भक्तजन सीताराम भगवान की जय जय कारों से भाव विभोर हो गए।
आज के धनुष यज्ञ में प्रमुख रूप से अरुण गर्ग पत्रकार रामेश्वर तिवारी, संत राम दुबे, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, बीके शुक्ला, रवि मिश्र,विनय शुक्ला,रवी विद्या भूषण त्रिपाठी,सत्येंद्र गर्ग, कविता गर्ग विकास गर्ग विक्की धीरू त्रिवेदी अमृतलाल त्रिवेदी राजू मिश्रा गड्डू मिश्रा श्री रामदास त्रिवेदी अभिमन्यु प्रसाद गर्ग बच्ची गर्ग हरि ओम तिवारी काजल वर्मा माया मिश्रा सत्यम तिवारी सक्षम तिवारी मनी पटनाहा अर्पित मिश्रा जतिन गर्ग मोहिनी राजेश गुप्ता गुड्डू गुडिया तिवारी रिंकू तिवारी दीपू वर्मा लाला वर्मा राजेश त्रिवेदी,राजेश त्रिपाठी नीलू एवं श्रद्धालु व भक्तजन उपस्थित रहे।