Live India24x7

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समाप

 

 

संवाददाता, अनमोल राठौर

नर्मदापुरम । शिक्षा विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम के द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण

 

शिविर का आयोजन 1 मई से 15 जून 2024 तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
नर्मदापुरम में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, समापन समारोह में विधायक / पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा जी एवं श्रीमती नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया, सर्वप्रथम मां सरस्वती को माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया, संस्था की प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद वचन एवं अपने विचार रखें , वॉलीबॉल कोच बख्तावर खान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में वॉलीबॉल से संबंधित गतिविधियों को अतिथियों के समक्ष डेमो के रूप में प्रस्तुत करवाया एवं साल भर का प्रतिवेदन अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। डॉ सीतासरन शर्मा जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल के प्रति जो भी मदद मुझसे होना वह ले लो, उन्होंने वॉलीबॉल मैदान के लिए जाली एवं लाइट की घोषणा की एवं 25 ट्रैकसूट बालिका खिलाड़ियों को वितरित किए जाएंगे। अतिथियों ने कोच बख्तावर खान, पूनम मंसोरिया, पूनम केवट, गोपाल का सम्मान किया गया एवं खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, मेडल वितरित किए, इस अवसर पर सहायक संचालक संचालक श्रीमती सुनीता भादवा, विधायक प्रतिनिधि वंदना शर्मा, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, सीएमओ नर्मदापुरम, अर्पित मालवीय, वार्ड पार्षद शिल्पा तेज कुमार गौर जिला महिला मोर्चा भाजपा अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, पार्षद गण, हरिशंकर वरगले , जूही अग्रवाल , जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी, ब्लॉक समन्वयक खेल विभाग महेंद्र पचलानिया माईक संचालन अश्वनी मालवीय, डॉ जूही अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज