लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी पुलिस ने लूट की घटना का 03 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए लूट की घटना कारित करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों को लूट के 8000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनाँक 15.06.024 को वादी चुनकाई यादव पुत्र शिवराज यादव निवासी ग्राम गढीवा द्वारा कोतवाली कर्वी में सूचना दी गई कि दिनांक 15.06.2024 को सुबह ट्रैफिक चौराहे के पास मैं अपने पैसे पीले रंग का छोटा सा बैग जो कमर में बांधा जाता है में से रुपए निकाल कर गिर रहा था यह रुपया बेड़ी पुलिया पर ई रिक्शा का लोन का किस्त जमा करने के लिए जा रहा था कि दो लड़के जिनकी उम्र लगभग 18 से 19 साल रही है आए और मेरे हाथ से रुपया 8000 रुपये छीनकर भाग गए। वहीं पर खड़ा मेरा बेटा लक्ष्मी एक लड़के को पहचानता था जिसका नाम बाले पटेल पुत्र बुद्धू पटेल निवासी पासी तिराहा शत्रुघ्नपुरी थाना कोतवाली कर्वी है। बैग में मेरा आधार कार्ड और पासबुक था जिसे देखकर पहचान सकता हूं कि सूचना पर मु0अ0सं0 393/2024 धारा 392 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उ0नि0 श्री श्याम देव, उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता व उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उ0नि0 श्याम देव,उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता व उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मात्र 03 घण्टे के अन्दर अभियुक्त 1. विकास उर्फ देवी दीन उर्फ नेपाली पुत्र नवल किशोर निवासी गोडा रूकमा खुर्द थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट 2. बाले पटेल पुत्र बुद्धू निवासी पासी तिराहा शत्रुघ्नपुरी कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को रेलवे यात्रि सेड के पास से लूट के 8000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से माल बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 बढोत्तरी की गयी।