लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
साथ स्वापक नियंत्रण ब्यूरों,लखनऊ के आधिकारिक You Tube चैनल NCB Lucknow पर लाइव स्ट्रामिंग के जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में प्रतिभाग किया गया
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में स्वापक नियंत्रण ब्यूरों,लखनऊ के आधिकारिक You Tube चैनल NCB Lucknow पर लाइव स्ट्रामिंग के जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया । प्रस्तावित जागरूकता सत्र में गृह मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के समापन सम्बन्धी ई-प्रतिज्ञा भी किया गया ।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय कालूपुर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व आम जनता को तथा क्षेत्राधिकारी मऊ जय करन सिंह द्वारा थाना मऊ में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व आम जनता को तथा जनपद के समस्त थाना/चौकियों में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना परिसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस कर्मचारियों एवं आम जनता को मादक पदार्थों से दूर रहने हेतु शपथ दिलायी गयी ।

Author: liveindia24x7



