Live India24x7

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती झानिया पहुंची विद्यार्थियों के बीच, बांटे उपहार

   धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

 

धार, 20 जून 2024/ प्रवेश उत्सव के तहत  ‘‘भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला पंचायत  सीईओ  सविता झानिया गुरूवार को सीएम राइज स्कूल धार में विद्यार्थियों के बीच पहुंची।  श्रीमती झानिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भविष्य की पढ़ाई के बारे में अनेकों टिप्स दिए तथा पूछा कि वे शिक्षक डॉक्टर या कलेक्टर बनना चाहेंगे, इस पर अनेक विद्यार्थियों ने कलेक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने पढ़ाई से  संबंधित और सार्वजनिक जीवन से संबंधित अन्य प्रश्न भी किए,  जिनके सही उत्तर विद्यार्थियों ने दिए, इस पर सीईओ ने पुष्प देकर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। साथ ही विद्यार्थियों  को उपहार स्वरूप अपनी तरफ से कॉपियां एवं पेन वितरित किए, जिन्हें पाकर विद्यार्थी खुश नजर आए। भविष्य से भेंट कार्यक्रम में इस अवसर पर सीईओ द्वारा सी एम राइज स्कूल  के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।  इस अवसर पर  डीपीसी  केशव वर्मा , सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र, शिक्षकांे सहित बड़ी संख्या में पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन  संगीता रावल ने किया एवं आभार प्रदर्शन  हेमंत गोष्टी ने माना

liveindia24x7
Author: liveindia24x7