Live India24x7

20 जून 2024 गुरुवा

अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

 

सांवेर जिला इंदौर शासकीय माध्यमिक विद्यालय मगरखेड़ी में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित अभियान शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में” भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांवेर क्षेत्र के वरिष्ठ अभिभाषक श्री जगदीश शर्मा, श्री राहुल वैष्णव, श्री मनोज चौहान, श्री निलेश मालवीय जी , श्री रणधीर सिंह चौहान , श्री बद्रीलाल चौधरी,सोहनसिंह राठौड़ उपसरपंच ग्राम पंचायत चित्तोड़ा ने की स्कूल चले हम अभियान में स्कूल में “भविष्य से भेंट कार्यक्रम” में अतिथियों ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया व अभी से प़ढाई के लिए मेहनत करना एवम अपना लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है।अतिथियों ने मार्गदर्शन दिया
विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में श्री जगदीश शर्मा जी द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री पेन ,कॉपी ,पेंसिल, बिस्किट, टॉफी का वितरण किया एवं निलेश मालवीय द्वारा अपने स्वर्गीय पिताजी मदन मालवीय जी की स्मृति में सांस्कृतिक मंच के लिए टाईल्स देने की घोषणा की अतिथियों ने जनसहयोग से किये गये कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त की आभार संस्था प्रभारी सुभाष शर्मा ने माना।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज