Live India24x7

नीट परीक्षा को रद्द की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर कर्वी को सौंपा

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

 

चित्रकूट : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पर पूरे देश मेंनीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में आज जिला कांग्रेस कमेटी चित्रकूट के अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में कचेरही पार्क से कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर धनुष चौराहा होते हुए पटेल तिराहा से तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कर्वी को सौंपा है कुशल सिंह पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि जिस तरह से आज गरीब किसान मध्यवर्गीय बच्चों के साथ परीक्षाओं में खिलवाड़ किया जा रहा है और पेपर लीक किए जा रहे हैं जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है और मांग करती है नीट परीक्षा तत्काल प्रभाव से रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराई जाए वहीं जुलूस में शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो इस्तीफा दो और छात्रों को न्याय दो न्याय दो के नारे भी लगाए गए है कांग्रेस पार्टी मांग करती है की छात्रों के हित को ध्यान रखते हुए नीट परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और नए सिरे से परीक्षा कराई जाए नहीं तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया ,शिव गुलाम वर्मा, चुनावद प्रसाद ,कालीचरण राजपूत ,तीरथ सिंह, राजेश सिंह, सविता पाल ,नीरू गुप्ता महेंद्र सिंह यमुना शुक्ला ,प्रशांत गुप्ता ,शिव शंकर खंगार ,दिवाकर त्रिपाठी ,रामेश्वर गौतम ,महेंद्र निषाद ,आशीष मिश्रा ,सर्वेश सिंह ,निशांत सिंह ,केदारनाथ त्रिपाठी, रामनिवास सिंह ,उद्धव विश्वकर्मा ,चंद्रशेखर ,अजीत शुक्ला ,अरुणेंद्र मिश्रा,अजीत मिश्रा ,रामस्वरूप सिंह ,अजय सिंह, पवन कुमार रैकवार ,अर्जुन कुमार ,चंद्रकली ,लव कुश केसरवानी ,सूर्यभान सहित सैकड़ो कांग्रेस के साथी मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज