जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
नीट यूजी परीक्षाओं में हुए भ्रष्टाचार परीक्षाओं में हुईअनियमिता पेपर लीक होने के उपरांत एनडीए सरकार की खामोशी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अगुवाई में आज विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया एवं नीट परीक्षाएं निरस्त करने की मांग की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने नीट परीक्षाओं में हुए भ्रष्टाचार को छात्रों के साथ घोर अन्याय बताया श्री मिश्रा ने सवाल खड़ा किया कि छात्रों के साथ इतना बड़ा घोटाला हो गया इसके बाद भी एनडीए की सरकार आखिर खामोश क्यों है कई दिनों से सारे देश में छात्र आंदोलनरत एवं एनडीए की सरकार कुछ भी बोलने से आखिर क्यों कतरा रही है मध्य प्रदेश में नेट ug24 परीक्षा देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर में हुए पेपर लीक घोटाला एवं प्रदेश में हुए नरसिंह घोटाले भी तमाम कहानियों को बयां कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण हजारों बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब गया ।कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि बिहार गुजरात और हरियाणा में दलालों की, की गई गिरफ्तारियो से भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से उजागर हुआ है वह भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में कदाचार के पैटर्न को उजागर करता है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी भ्रष्टाचार अनियमिता पेपर लीक सहित अन्य मुद्दों को गंभीरता से लिया है श्री अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू कर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था पेपर लीक मामले में सरकार का कोई स्पष्ट स्टैंड नहीं दिख रहा। कार्यक्रम में मकसूद अहमद पूर्व विधायक कल्पना वर्मा विधानसभा प्रत्याशी रमाशंकर प्यासी रश्मि पटेल प्रदीप समदड़िया राजभान सिंह उर्मिला त्रिपाठी मिथिलेश सिंह गीता सिंह सत्येंद्र निगम राजेंद्र गर्ग प्रवीण सिंह यशवंत सिंह तिवारी महिपाल शुक्ला प्रदीप समदड़िया पीयूष पटनहा दिलीप जैन संतोष पांडे साबिर खान पी डी पटेल राम नरेश तिवारी संतोष चतुर्वेदी वीरेंद्र सिंह अमित अवस्थी पंकज कुशवाहा केके तिवारी निजामुद्दीन दिनेश विश्वकर्मा जेपी कुशवाहा रामकुमार विश्वकर्मा विक्रांत त्रिपाठी राम मनोहर सोनी यशवंत सिंह तिवारी उपेंद्र सेन राजू लोधी अशोक चक्रवर्ती राम बिहारी विश्वकर्मा काजू मोहन सिंह जगदीश सेन जितेंद्र शर्मा राजीव पाठक अशोक शर्मा भैया मसनहा हर दर्शन प्यासी रंजीत प्रजापति भोला दीन केवट रामजस प्रजापति दिनेश विश्वकर्मा रुक्मणी कुशवाहा हारुण खान इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।