Live India24x7

जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्तरों पर आयोजित हुये सामूहिक योग कार्यक्रम

जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ

डिंडौरी : 21 जून 2024

सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्तरों पर सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण डिंडौरी में प्रातः 6 बजे से आयोजित किया गया था। जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर योग के आसन किये। उक्त सामूहिक योग कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, श्री राजेंद्र पाठक, नरेंद्र राजपूत, पंकज तेकाम, हरिहर पाराशर सहित अन्य गणमान्य नागरिको, अधिकारियों, प्राध्यापकगणों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने योग के विभिन्न आसन किये।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधनों का भी सीधा प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि योग हमारे पूर्वजों द्वारा शरीर को स्वस्थ्य रहने की दी गई प्राचीन धरोहर है। हमारे पूर्वजों ने इसे परिस्कृत कर पीढ़ी दर पीढ़ी जीवंत बनाये रखा जिसे आज विश्व के अन्य देश भी आत्मसात कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के प्रयासों से इस धरोहर को घर-घर तक वैश्विक मान्यता मिली है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग के अनेक लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, यह उस प्राचीन भारतीय प्रथा को मान्यता देने का दिन है, जो मानसिक और शारीरिक कल्याण पर केंद्रित है। योग शारीरिक व्यायाम से कहीं आगे जाता है। इसमें मानसिक और आध्यात्मिक पहलुओं को सम्मिलित किया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7